मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुकुल के वार्षिक महोत्सव में वैदिक संस्कृति की जगाई अलख

हिसार, 26 अक्तूबर (हप्र) गुरुकुल आर्यनगर का 60वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम व पूरे उत्साह के साथ चल रहा है। शनिवार को गुरुकुल के छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर देशभक्ति व वैदिक संस्कृति की अलख जगाई। देशभक्ति गीतों पर तिरंगे झंडे...
हिसार स्थित गुरुकुल आर्यनगर के वार्षिक महोत्सव में शनिवार को उपस्थित अतिथि। -हप्र
Advertisement

हिसार, 26 अक्तूबर (हप्र)

गुरुकुल आर्यनगर का 60वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम व पूरे उत्साह के साथ चल रहा है। शनिवार को गुरुकुल के छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर देशभक्ति व वैदिक संस्कृति की अलख जगाई। देशभक्ति गीतों पर तिरंगे झंडे के साथ कदमताल करते हुए बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान हवन-यज्ञ व प्रवचन का आयोजन भी किया गया।

Advertisement

गुरुकुल के महामंत्री लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रात:कालीन सत्र में पूर्व सांसद व गुरुकुल आर्यनगर के प्रधान स्वामी सुमेधानंद सरस्वती मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। गुरुकुल आर्यनगर के संरक्षक जगदीश प्रसाद गुरेरा ने अध्यक्षता की। दोपहर के सत्र में आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश मुख्यातिथि रहे। एचसीएस सुभाष चंद्र, राजकुमार संरक्षक गुरुकुल आर्यनगर, चंंद्रराम गुरी अलंकार ज्वेलर्स, नागरमल गुरी एचआर ज्वेलर्स, जगनिवास एचसीएस (एसडीएम) गुरुग्राम व राजेश कुमार एचसीएस गुरुग्राम विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेे। 27 अक्तूबर को सुबह के सत्र में नलवा के विधायक रणधीर सिंह पनिहार मुख्यातिथि होंगे और पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती अध्यक्षता करेंगे।

Advertisement