ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वेदांता की निधि 12वीं में 98.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले की टॉपर

नरवाना, 13 मई (निस) वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलोदा खुर्द ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक स्तर का प्रमाण दिया है। स्कूल की छात्रा निधि पुत्री बंटी ने वाणिज्य संकाय में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनकर...
निधि
Advertisement
नरवाना, 13 मई (निस)
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलोदा खुर्द ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक स्तर का प्रमाण दिया है। स्कूल की छात्रा निधि पुत्री बंटी ने वाणिज्य संकाय में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनकर इतिहास रचा है। निधि ने अकाउंटेंसी 4 विषय में पूर्ण अंक (100/100) हासिल किए हैं। बातचीत में निधि ने अपनी सफलता का श्रेय वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ और अपने माता-पिता को दिया। निधि चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना चाहती हैं। विद्यालय की प्राचार्या वीणा डारा ने कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है कि निधि ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जींद का नाम रोशन किया। वहीं स्कूल की मनप्रीत ने वाणिज्य संकाय में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में कुल 19 में से 17 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया, जबकि मेडिकल व नॉन-मेडिकल संकाय में कुल 61 में से 33 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान हासिल किया। नॉन-मेडिकल संकाय में ईशिका पुत्री संजय कुमार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो वहीं विपुल पुत्र मुकेश कुमार ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के निदेशक इंजीनियर प्रदीप नैन ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

 

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news