वेदांता किड्स में ‘रंगों और सेहत’ से सजा फ्रूट डे का उत्सव
वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल, बसंत विहार में आज का दिन बच्चों के लिए कुछ खास और बेहद रंगीन रहा। विद्यालय में फ्रूट डे बड़े उत्साह, उल्लास और मनमोहक गतिविधियों के साथ मनाया गया। जैसे ही सुबह स्कूल के दरवाज़े खुले, परिसर ताज़े और रंग-बिरंगे फलों की खुशबू से महक उठा। हर ओर मुस्कान, आनंद और सीख का खूबसूरत संगम देखने को मिला। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक आहार के महत्व और प्राकृतिक, स्वास्थ्यवर्धक भोजन के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि जैन के प्रेरणादायक उद् बोधन से हुई। उन्होंने कहा कि फल प्रकृति का सबसे सुंदर और अमूल्य उपहार हैं, जो शरीर को ऊर्जा, पोषण और रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करते हैं। नर्सरी और के.जी.1 के बच्चों में से किसी ने सेब, किसी ने केला तो किसी ने स्ट्रॉबेरी, पपीता और तरबूज का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। रूट पहचान, अपना पसंदीदा फल बनाओ, फ्रूट पज़ल गेम कलर द फ्रूट बच्चों ने हर गतिविधि में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन ने बच्चों को जंक फूड के नुकसान और फलों के फायदों के बारे में सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने कहा कि हर दिन एक फल, सेहत का पहरेदार। बच्चों ने अपने टिफिऩ में लाए फलों तरबूज, केला, सेब, चीकू, अनार, संतरा, अंगूर को आपस में बांटकर खाया। विद्यालय प्रबंधक मंडल ने बताया कि वेदांता किड्स आगे भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे शैक्षणिक और रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
