Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्री राम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में वन महोत्सव शुरू

श्री राम कॉलेज के सभी विद्यार्थी व स्टाफ सदस्यों ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' को आगे बढ़ाते हुए वन महोत्सव का आयोजन किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन महोत्सव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के श्रीराम कॉलेज में महोत्सव में पौधे वितरण करता कालेज प्रबंधन।-हप्र
Advertisement

श्री राम कॉलेज के सभी विद्यार्थी व स्टाफ सदस्यों ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' को आगे बढ़ाते हुए वन महोत्सव का आयोजन किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन महोत्सव सावन महीने के प्रथम सप्ताह से बड़े हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है। आज इस आयोजन के प्रथम दिन डॉ. गणेश दास डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन करनाल की प्रिंसिपल डॉ. राकेश संधू को पौधा देकर वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने जन्म दिवस या फिर खास मौके पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए व उसकी देखभाल करनी चाहिए। पौधा लगाकर लोग उसे भूल जाते हैं जबकि पौधा लगाने के बाद ही हमारी वास्तविक जिम्मेवारी आरम्भ होती है। कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान रवि सिंगल ने कहा कि भविष्य को अगर सुंदर व सुखमय बनाना है तो उसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अमित सिंह सैनी ने कहा कि इस वर्ष भी 500 से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर कॉलेज कि प्रध्यापिका डॉ नीता ग्रोवर, डॉ बबली, मुकेश रानी, अवधेश शर्मा, सीमा, वंसिका, भावना, अनीता आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

फोटो: 16केटीएल15

कैथल के श्रीराम कॉलेज में महोत्सव में पौधे वितरण करता कालेज प्रबंधन।-हप्र

Advertisement
×