मोरनी में वन महोत्सव की धूम: CM सैनी ने किया नेचर कैंप का उद्घाटन, ट्रैकिंग दल को दिखाई हरी झंडी
हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी हिल्स में आयोजित 76वें वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण और वन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरवीर सिंह, और स्थानीय विधायक शक्ति रानी शर्मा शिरकत कर रहे हैं।
नेचर कैंप का उद्घाटन और ट्रैकिंग यात्रा की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत मोरनी थापली नेचर कैंप के उद्घाटन से हुई, जिसका उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण प्रेमियों और युवाओं को प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कालका से कलेसर तक 153 किलोमीटर लंबे नेचर ट्रेल के लिए एक विशेष ट्रैकिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रैकिंग यात्रा हरियाणा के जैव विविधता क्षेत्रों को करीब से देखने और वन संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास है।
हर्बल वाटिकाओं पर पुस्तक विमोचन
मोरनी क्षेत्र में स्थापित आठ हर्बल वाटिकाओं को लेकर तैयार की गई एक विशेष पुस्तक का भी मुख्यमंत्री ने विमोचन किया। इस पुस्तक में हर्बल पौधों की जानकारी, औषधीय गुणों और स्थानीय जैव विविधता को संरक्षित करने के प्रयासों का विवरण शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक आम लोगों को पारंपरिक चिकित्सा और जैव विविधता के संरक्षण के लिए प्रेरित करेगी। (रिपोर्टः मनोज कुमार)