Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

युवा संसद में वैष्णवी सर्वश्रेष्ठ ऊर्जावान नेता एवं रिया श्रेष्ठ राजनेता घोषित

रेवाड़ी, 14 नवंबर (हप्र) शब्दों से एक दूसरे पर करारे कटाक्ष एवं शोर-शराबा। अध्यक्ष की टोका-टोकी के बीच भी बेबाकी से अपनी बात कहने के लिए हंगामा करना और संसद का अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाना। टीवी पर दिखाई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में बृहस्पतिवार को जैन पब्लिक स्कूल में आयोजित संसद में वाद-विवाद करते हुए प्रतिभागी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 14 नवंबर (हप्र)

Advertisement

शब्दों से एक दूसरे पर करारे कटाक्ष एवं शोर-शराबा। अध्यक्ष की टोका-टोकी के बीच भी बेबाकी से अपनी बात कहने के लिए हंगामा करना और संसद का अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाना। टीवी पर दिखाई देने वाला यह दृश्य आज जैन पब्लिक स्कूल के बच्चों की ‘युवा संसद’ में भी दिखाई दिया। शेरो-शायरी, कविता एवं मुहावरों से नेताओं ने एक दूसरे पर व्यंग्य-बाण चलाए। इस संसद में सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया जिसमें अपनी ओजस्वी वाणी से छाप छोड़ने वाली वैष्णवी को सर्वश्रेष्ठ ऊर्जावान नेता चुना गया, वहीं नपी-तुली सहज भाषा में वक्तव्य देने वाली राष्ट्रपति बनीं रिया को श्रेष्ठ सांसद का पहला पुरस्कार मिला। विशिष्ट अतिथि प्रो. अशोक कुमार एवं प्रबंधन समिति ने विजेताओं को सम्मानित किया।

स्कूल के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जैन अतिशय क्षेत्र नसिया जी स्थित -अकलंक शरणालय - सभागार में आयोजित युवा संसद का शुभारंभ राष्ट्रपति के संबोधन से हुआ। विशिष्ट अतिथि प्रो. अशोक कुमार, प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उप प्रधान राकेश जैन, प्रबंधक मोहित जैन,सदस्य अनुज जैन एवं पलक जैन, प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा एवं उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम की सराहना की। विशिष्ट अतिथि एवं अकलंक शरणालय प्रबंधन समिति के प्रधान अरविंद जैन ने कार्यक्रम को उत्कृष्ट बताते हुए बच्चों के अभिनय की सराहना की।

प्रोटेम स्पीकर की ओर से नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष के चयन एवं संसदीय कार्यवाही में खासा हंगामा बरपा।

संसद में उत्कृष्ट भूमिका निभाने पर नतांश को दूसरा, परी, ईशानवी व आदित्य को तीसरा स्थान मिला। लोकसभा अध्यक्ष बने रक्षित, वंशिका एवं चहक को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। सामाजिक अध्ययन एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभागाध्यक्ष स्नेह कौशिक एवं श्रुति मेहता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। संचालन प्राची एवं आदित्य ने किया।

Advertisement
×