सरकारी कॉलेजों, स्कूलों में पद खाली, सरकार का ध्यान नहीं : अभय चौटाला
जारी बयान में उन्होंने कहा कि आरटीआई से सामने आया है कि हरियाणा में कुल 185 कॉलेज हैं, जिनमें से 85 कॉलेजों में, जो 46 प्रतिशत बनता है, उनमें नियमित प्रिंसिपल ही नहीं हैं। वहीं सबसे चिंता करने वाली बात यह है कि नियमित शिक्षकों के जो स्वीकृत किए हुए पद हैं, उनमें से 56 प्रतिशत पद खाली हैं और बच्चों को पढ़ाने के लिए गेस्ट और एक्सटेंशन शिक्षकों के ऊपर निर्भर होना पड़ रहा है। सरकारी अनुदान प्राप्त करने वाले कॉलेजों का भी बेहद बुरा हाल है और उनमें भी प्रिंसिपल के 97 स्वीकृत पदों में से 54 पद खाली पड़े हैं। वहीं सरकारी अनुदान प्राप्त कॉलेजों में शिक्षकों के 2831 पद स्वीकृत किए हुए हैं, लेकिन सिर्फ 1394 पदों पर ही नियमित शिक्षक हैं। इन खाली पदों की वजह से छात्रों के दाखिलों में भारी कमी आई है और इस एकेडमिक सीजन में लगभग 40 प्रतिशत सीटें खाली पड़ी हैं।
