प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए की गई आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग की कड़ी निंदा की है।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतभेद और विचार-विमर्श स्वाभाविक है, किंतु राष्ट्र के सर्वोच्च जनप्रतिनिधि एवं प्रधानमंत्री पद की गरिमा के प्रति असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की भाषा न केवल राजनीतिक शिष्टाचार के विरुद्ध है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को भी आहत करती है।
राज्य मंत्री गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी निष्ठा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ देश की सेवा कर रहे हैं। ऐसे में उन पर अभद्र और असंयमित टिप्पणी करना जनता के जनादेश का भी अपमान है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से आग्रह किया कि वह इस प्रकार की भाषा का उपयोग करने से बचें और सार्वजनिक जीवन में संयम एवं मर्यादा बनाए रखें।