Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

US Illegal Immigrants: अमेरिका से डिपोर्ट दीपक ने की एजेंट की शिकायत, पुलिस कर रही छापामारी

US Illegal Immigrants: शिकायत में कहा- एजेंट ने उससे 53 लाख रुपए ऐंठे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

झज्जर, 18 फरवरी (हप्र)

US Illegal Immigrants: अमेरिका से डिपोर्ट होकर बहादुरगढ़ पहुंचे दीपक रुहिल की शिकायत पर पुलिस ने उसे विदेश भेजने वाले एजेंट की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस की कई टीमें आरोपी एजेंट को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह रेड कर रही हैं।

Advertisement

बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बहादुरगढ़ के रोहद गांव निवासी दीपक को अमेरिका ने डिपोर्ट करके वापस भेज दिया है। यहां आने पर दीपक ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है और एजेंट ने उससे 53 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। पुलिस ने दीपक की शिकायत के आधार पर आरोपी एजेंट के खिलाफ आसौदा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की है और एजेंट की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

बहादुरगढ़ के रोहद गांव के रहने वाले दीपक रुहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि रोहतक के कलानौर क्षेत्र में पड़ने वाले गांव बसाना निवासी रवि उर्फ मोंटी ने उसे अमेरिका भेजना के नाम पर 53 लाख रुपए लिए हैं। यह पैसे दीपक ने अपना प्लाट बेचकर एजेंट को दिए थे। 19 दिसंबर 2024 को दीपक अमेरिका के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुआ था।

एजेंट ने उसे दिल्ली से दुबई, इस्तांबुल, मैड्रिड स्पेन, एल साल्वाडोर और मेक्सिको होते हुए अमेरिका पहुंचाया। 29 जनवरी 2025 को दीपक ने अमेरिका में एंट्री की थी। वहां पहुंचते ही दीपक को अमेरिकन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे कैंप भेज दिया गया। अब उसे अमेरिकी विमान के जरिए हिंदुस्तान के अमृतसर एयरपोर्ट पर भेज दिया गया।

डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि दीपक ने एजेंट को अमृतसर एयरपोर्ट से फोन किया लेकिन एजेंट ने उसे पहचानने से ही मना कर दिया। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी मयंक मिश्रा का कहना है कि जल्द ही आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने आम युवाओं से भी अपील की है कि ऐसे किसी के झांसे में आकर विदेश जाने के लिए मोटी रकम न दे। उन्होंने युवाओं से गलत तरीके से विदेश नहीं जाने की भी अपील की है। मयंक मिश्रा का कहना है कि डोंकी रूट बेहद खतरनाक है और कई बार हादसों में युवा अपनी जान तक गवा देते हैं। उन्होंने युवाओं से फिलहाल हो रही घटनाओं से सबक लेकर सरकार द्वारा अधिकृत एजेंटों द्वारा ही विदेश जाने के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने और एयर टिकट वेरीफाई करवाने की अपील की है।

Advertisement
×