ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

US Deportation : पंजाब-हरियाणा में ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज, निर्वासितों की शिकायत पर हुआ एक्शन

US Deportation : पंजाब-हरियाणा में ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज, निर्वासितों की शिकायत पर हुआ एक्शन
Advertisement

अमृतसर/करनाल, 7 फरवरी (भाषा)

US Deportation : पंजाब और हरियाणा में पुलिस ने कुछ ‘ट्रैवल एजेंट' के खिलाफ उन अवैध भारतीय प्रवासियों को धोखा देने के आरोप में मामले दर्ज किए हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले अमेरिका ने निर्वासित कर दिया गया था।

Advertisement

निर्वासित किए गए लोगों में से कई ने आरोप लगाया है कि ‘ट्रैवल एजेंट' ने उन्हें धोखा दिया और उन्हें अवैध मार्गों से अमेरिका ले गए। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दलेर सिंह नामक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी करने को लेकर ‘ट्रैवल एजेंट' सतनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया।

दलेर सिंह उन 104 अवैध भारतीय प्रवासियों में शामिल हैं, जिन्हें बुधवार को अमेरिकी अधिकारियों ने वापिस भेजा था। हरियाणा पुलिस ने निर्वासित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों की शिकायतों पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के आरोप में तीन ‘ट्रैवल एजेंट' के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

अमेरिकी सैन्य विमान से बुधवार को अमृतसर पहुंचे 104 अवैध प्रवासियों में से हरियाणा और गुजरात से 33-33, पंजाब से 30, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन तथा चंडीगढ़ से दो व्यक्ति हैं।

Advertisement
Tags :
Central GovernmentDainik Tribune newsDaler SinghHindi Newsillegal immigrantsIndians in Americalatest newspresident Donald TrumpPrime Minister Narendra ModiRobin HandaSatnam SinghTravel AgentUS deportationअमेरिका में भारतीयअवैध अप्रवासी भारतीयदैनिक ट्रिब्यून न्यूजयूएस निर्वासनहिंदी न्यूज