मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Urban Local Bodies हरियाणा में गेस्ट हाउस खोलने का सुनहरी मौका, सरकार ने मांगे आवेदन

प्रदेशभर के आवासीय सेक्टरों में 1.25 एकड़ तक क्षेत्र में दी जा सकेगी अनुमति
Advertisement

Urban Local Bodies हरियाणा सरकार ने शहरी क्षेत्रों में गेस्ट हाउस खोलने की राह आसान कर दी है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नई पहल के तहत सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा है कि अब राज्यभर के आवासीय सेक्टरों में नेट प्लान्ड एरिया (एनपीए) के अंतर्गत अधिकतम 1.25 एकड़ तक गेस्ट हाउस स्थापित करने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए कंपनियां, ट्रस्ट, फर्म या व्यक्तिगत आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने 10 नवंबर 2017 को गेस्ट हाउस और वाणिज्यिक गतिविधियों को लेकर नीति अधिसूचित की थी। 8 अप्रैल 2021 को इसमें संशोधन किया गया, जिसके बाद आवासीय सेक्टरों में गेस्ट हाउस खोलने की प्रक्रिया स्पष्ट की गई। संशोधित नीति पूरे प्रदेश में लागू है। यानी गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, करनाल या किसी भी शहर में, जहां आवासीय सेक्टर हैं, वहां गेस्ट हाउस खोलने की अनुमति मिल सकती है।

Advertisement

आवेदन की प्रक्रिया

सरकार ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल सीएलयू पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार होंगे। ऑफलाइन या समय-सीमा के बाद जमा आवेदन मान्य नहीं होंगे। नोटिस जारी होने की तिथि से दो माह के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है, अन्यथा वे स्वतः निरस्त माने जाएंगे। इसी क्रम में गुरुग्राम के सेक्टर-70ए में गेस्ट हाउस के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

क्षेत्र की उपलब्धता के आधार पर निर्णय

नीति के अनुसार, अधिकतम 1.25 एकड़ तक का क्षेत्र गेस्ट हाउस के लिए स्वीकृत किया जा सकता है। हालांकि, किस सेक्टर या शहर में कितना क्षेत्र उपलब्ध होगा, इसका निर्णय विभाग आवेदन की संख्या और निर्धारित मानकों के आधार पर करेगा। गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहरी क्षेत्रों में गेस्ट हाउस की मांग सबसे ज्यादा है। रोजगार, व्यापार और शिक्षा के अवसरों के चलते यहां लगातार बाहरी लोगों का आगमन बढ़ रहा है। ऐसे में यह पहल न केवल जरूरतों को पूरा करेगी बल्कि स्थानीय स्तर पर नए रोजगार भी पैदा करेगी।

पारदर्शिता और विकास पर जोर

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक ने कहा है कि अनुमति केवल उन्हीं को दी जाएगी, जो सभी अधिनियमों और मानकों का पालन करेंगे। उद्देश्य है कि शहरी विकास को सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जाए और अवैध निर्माण पर लगाम लगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह नीति उद्यमियों और निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर है। अगले दो माह उनके लिए बेहद अहम होंगे। सरकार की यह पहल हरियाणा के शहरी ढांचे को मजबूत करने के साथ ही शहरों को अधिक सुविधाजनक और व्यवसाय-हितैषी बनाएगी।

Advertisement
Tags :
EmploymentfaridabadGuest HouseGurugramInvestmentPanchkulaUrban DevelopmentUrban Local Bodiesगुरुग्रामगेस्ट हाउसनिवेशपंचकूलाफरीदाबादरोजगारशहरी विकासशहरी स्थानीय निकाय विभागहरियाणा
Show comments