हकृवि में शहरी खेती एक्सपो एवं पुष्प उत्सव आज से
हिसार, 2 जनवरी (हप्र) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 के नजदीक स्थित एग्री टूरिज्म सेंटर व बोटेनिकल गार्डन में 3 से 5 जनवरी तक शहरी खेती एक्सपो एवं पुष्प उत्सव का आयोजन किया जाएगा। एग्री टूरिज्म...
Advertisement
हिसार, 2 जनवरी (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 के नजदीक स्थित एग्री टूरिज्म सेंटर व बोटेनिकल गार्डन में 3 से 5 जनवरी तक शहरी खेती एक्सपो एवं पुष्प उत्सव का आयोजन किया जाएगा। एग्री टूरिज्म सेंटर, वनस्पति उद्यान, हकृवि की सामाजिक कल्याण सोसायटी तथा भू- दृश्य इकाई संरचना द्वारा आयोजित इस उत्सव का शुभारंभ कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज करेंगे। मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा ने बताया कि इस शहरी खेती एक्सपो एवं पुष्प उत्सव में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग, ऑन दा स्पॉट ड्राइंग, मेहंदी रचाओ, पेंटिंग, रंगोली तथा पुष्प की प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement
×