Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूपीएस कर्मचारी विरोधी, एनपीएस से भी खराब : हरिनारायण शर्मा

यमुनानगर, 30 अगस्त (हप्र) ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की बैठक डिपो प्रधान राजिन्द्र कंबोज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा डिपो संबंधित कर्मचारियों की समस्याओं व यूपीएस पर चर्चा करना था। बैठक मे मुख्य रूप से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर में शुक्रवार को आयोजित बैठक में भाग लेते कर्मचारी नेता। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 30 अगस्त (हप्र)

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की बैठक डिपो प्रधान राजिन्द्र कंबोज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा डिपो संबंधित कर्मचारियों की समस्याओं व यूपीएस पर चर्चा करना था। बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित अनुशासन समिति के अध्यक्ष हरिनारायण शर्मा ने यूपीएस पर कहा कि सरकार कह रही है कि यह स्कीम ओपीएस जैसी ही है, अगर ऐसा है तो सरकार पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन ही लागू क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा कि यूपीएस तो एनपीएस से भी खराब है क्योंकि एनपीएस में मूल वेतन प्लस डीए का 24 प्रतिशत कुल जमा राशि का 60 प्रतिशत रिटायरमेंट पर नकद भुगतान किया जाता है लेकिन यूपीएस में तो हर 6 महीने सेवा के बदले मासिक वेतन प्लस डीए का दसवां हिस्सा जुड़कर रिटायरमेंट पर नकद भुगतान किया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम इस यूपीएस और एनपीएस स्कीम का पुरजोर विरोध करते हैं हमें सिर्फ पुरानी पेंशन स्कीम ही चाहिए अगर यूपीएस इतनी ही अच्छी है तो सबसे पहले सरकार इसको अपने विधायक, मंत्री अधिकारियों पर लागू करे।

डिपो संबंधित समस्याओं बारे डिपो प्रधान राजिन्द्र कंबोज ने बताया कि डेढ़ साल से कर्मचारियों को टीए नहीं दिया जा रहा, ओवर टाइम भी बहुत समय से पेंडिंग है कर्मचारियों के बहुत समय से केस लंबित पड़े हैं उनका कोई समाधान नहीं किया जा रहा उल्टा कर्मचारियों को चार्जशीट देकर परेशान किया जा रहा है।

इस मौके पर डिपो सचिव प्रदीप शर्मा, राज्य उपप्रधान धर्मेंद्र कादियान, कैशियर कमल जोगी, ऑडिटर हर्ष कुमार, उपप्रधान तेजेंद्र गुर्जर, नरेंद्र सैनी, सुखविंदर सिंह, रोहित आदि मौजूद थे।

Advertisement
×