मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूपीएस पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की स्कीम, कर्मियों की मांग ओपीएस बहाली : सुभाष लांबा

निजीकरण के खिलाफ 9 जुलाई को बिजली कर्मचारी करेंगे हड़ताल
Advertisement

पलवल, 1 जुलाई (हप्र)

ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्कर यूनियन के बैनर तले पलवल में सर्कल स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सर्कल सचिव राजेश शर्मा की और संचालन राज्य सचिव सामून खान ने किया। कन्वेंशन में होडल, पलवल व नूंह यूनिटों के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कन्वेंशन में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ईईएफआई के उपाध्यक्ष सुभाष लांबा, ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान सुरेश राठी, उप-प्रधान जितेन्द्र तेवतिया, संजीव ढांडा, सुदाम पाल, सरोज व सीसी सदस्य राजन वर्मा ने भाग लिया।

Advertisement

सुभाष लांबा ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के कर्मचारियों ने कभी भी युनाइटेड पेंशन स्कीम (यूपीएस) की मांग नहीं की। केंद्र एवं राज्य सरकार ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यूपीएस को एकतरफा लागू करने का ऐलान किया है। कर्मचारियों की मांग पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली की रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यूपीएस लागू कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया है और कर्मचारी 9 जुलाई को बड़ी हड़ताल करके इसका जवाब सरकार को देंगे। उन्होंने कहा कि यूपीएस में कर्मचारी के वेतन से 10 प्रतिशत और सरकार के खजाने से 18.5 प्रतिशत प्रति माह कटौती होगी और यह इतनी बड़ी रकम पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा। यह रकम को प्राइवेट सेक्टर के हवाले किया जाएगा।

वहीं यूनियन के उप प्रधान जितेन्द्र तेवतिया ने कहा कि निगमों में मेंटीनेंस के लिए आवश्यक सामान की भारी कमी है और कर्मचारियों के पास सुरक्षा के औजार तक नहीं है। जिससे एक्सीडेंट बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वितरण निगमों में ठेका कर्मियों की मौत पर 10 लाख और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम में 3 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस भेदभाव को दूर किया जाए। जितेन्द्र तेवतिया ने कहा कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए आगामी दिनों में सब डिवीजनों, डिवीजनों सर्कल, कंप्लेंट सेंटर व सब स्टेशन में कर्मचारियों से सीधा संवाद करने के लिए मीटिंग की जाएगी। यूनियन के राज्य प्रधान सुरेश राठी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार बिजली डिस्कॉम सहित सभी पीएसयू को कोड़ियों के भाव में निजी हाथों को सौंप रही है। मौके पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नूंह जिला प्रधान योगराज दीक्षित, होडल यूनिट के प्रधान नरेंद्र सौरोत, सचिव वेद तेवतिया, पलवल के प्रधान राजकुमार डागर, सचिव सरजीत सौरोत, ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान दिनेश शर्मा ने भाग लिया और संबंधित किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news

Related News