ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शहीद सिपाही भीष्म सिंह के स्मारक का अनावरण

कलायत, 22 फरवरी (निस) नौसेना के जांबाज योद्धा शहीद सिपाही भीष्म सिंह की याद में गांव खरक पांडवा स्थित स्कूल में स्मारक का अनावरण किया गया। 22 फरवरी, 2006 को भारतीय नौसेना के पोत मगर में विस्फोट के दौरान उन्होंने...
कलायत के गांव खरक पांडवा में शनिवार को मूर्ति अनावरण के दौरान मौजूद गणमान्य लोग। -निस
Advertisement

कलायत, 22 फरवरी (निस)

नौसेना के जांबाज योद्धा शहीद सिपाही भीष्म सिंह की याद में गांव खरक पांडवा स्थित स्कूल में स्मारक का अनावरण किया गया। 22 फरवरी, 2006 को भारतीय नौसेना के पोत मगर में विस्फोट के दौरान उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया था। स्मारक का अनावरण शहीद की माता रामरति देवी, पार्षद प्रतिनिधि विजेंद्र कौलेखां, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि फौजी कर्मवीर, सरपंच सुनीता देवी, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार, शहीद के दादा भरथ सिंह, स्कूल मुखिया विनोद कुंडू और पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल के पदाधिकारियों ने किया।

Advertisement

समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और तिरंगा फहराने से हुई। एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि जिले में शहीदों के स्मारक बनाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला परिषद कैथल के सहयोग से यह स्मारक बनाया गया। सुरेश कुमार और स्कूल के मुख्य अध्यापक ने सभी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं नैन्सी एंड पार्टी, नैन्सी, अंशु और जगप्रीत ने स्वागत गीत, कविता और शहीद की जीवनी पर प्रस्तुति दी। गायक कलाकार फौजी कर्मवीर ने देशभक्ति गीत गाए। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल के पदाधिकारियों ने शहीद की माता रामरति देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। गांव की शहीद भगत सिंह युवा खेल समिति ने भी शहीद की माता और एसोसिएशन को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Advertisement