मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पृथला में पांच साल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्य : नयनपाल रावत

बल्लभगढ़, 20 सितंबर (निस) पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधायक नयनपाल रावत ने क्षेत्र के गांव साहुपुरा, सुनपेड, सागरपुर, डीग, असावटी एवं मलेरना में जनसभाओं को संबोधित किया। नयनपाल रावत की धर्मपत्नी भी क्षेत्र के गांवों में...
-निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 20 सितंबर (निस)

पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधायक नयनपाल रावत ने क्षेत्र के गांव साहुपुरा, सुनपेड, सागरपुर, डीग, असावटी एवं मलेरना में जनसभाओं को संबोधित किया। नयनपाल रावत की धर्मपत्नी भी क्षेत्र के गांवों में प्रचार के लिए निकलीं और महिलाओं से संपर्क किया।

Advertisement

नयनपाल रावत ने कहा कि पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में पृथला विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के जिस भी गांव से सरदारी उनके घर पर आई या उनके कार्यालय पर आई, कभी किसी को निराश नहीं भेजा।

मोहना से दानी सरपंच, शशिबाला तेवतिया एवं जाजरू से अजय सरपंच ने कहा कि नयनपाल रावत ने अपना जीवन भाजपा को दे दिया, लेकिन पार्टी ने एक ऐसी प्रत्याशी को टिकट दिया, जिसने 2019 में नयनपाल के सामने हारने के डर से चुनाव नहीं लड़ा।

Advertisement