Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूनो मिंडा खरखौदा में लगाएगी मेगा प्लांट, 94 एकड़ जमीन अलॉट

सीएम बोले-आईएमटी खरखौदा का गुरुग्राम की तर्ज पर होगा औद्योगिक विकास

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को औद्योगिक विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
Advertisement

चंडीगढ़, 4 जनवरी (ट्रिन्यू)

आईएमटी खरखौदा (सोनीपत) में औद्योगिक विकास करने की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। यहां 800 एकड़ में मारुति सुजुकी द्वारा बड़ा उत्पादन प्लांट लगाया जा रहा है। अब यूनो मिंडा लिमिटेड कंपनी ने खरखौदा में अपना मेगा प्रोजेक्ट लगाने का निर्णय लिया है। सरकार ने इस प्लांट के लिए कंपनी को खरखौदा आईएमटी में 94 एकड़ से अधिक जमीन आवंटित करने की मंजूरी दी है।

Advertisement

प्रदेश की औद्योगिक विकास परियोजनाओं को लेकर सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से हरियाणा निरंतर औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर है। सरकार द्वारा निवेशकों को दिए जा रहे विभिन्न प्रोत्साहनों व रियायतों के चलते देश–विदेश के निवेशक हरियाणा की ओर रुख कर रहे हैं। गुरुग्राम के बाद अब आईएमटी खरखौदा भी औद्योगिक विकास की दृष्टि से विकसित होने जा रहा है। खरखौदा में मारुति सुजुकी के मेगा प्लांट के बाद अब यूनो मिंडा लिमिटेड भी लगभग 1100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपना मेगा प्रोजेक्ट लगाएगी, जिससे इस क्षेत्र का और अधिक विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन बोर्ड की 16वीं बैठक के दौरान यूनो मिंडा लिमिटेड को मेगा प्रोजेक्ट के लिए लगभग 94.32 एकड़ भूमि आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

Advertisement

सुजुकी मोटर साइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भी आईएमटी खरखौदा में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ मेगा प्लांट लाने के लिए प्रस्ताव दिया है। बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक, मुख्य सचिव संजीव कौशल, सीएम मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक यश गर्ग और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम की अतिरिक्त प्रबंध निदेशक वर्षा खंगवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रोहतक आईएमटी में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) को आवंटित 700 एकड़ भूमि में से 600 एकड़ में भूमि पर एमएसआईएल लगभग 3600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आरएंडडी गतिविधियां पहले से ही संचालित कर रहा है। अब एमएसआईएल ने 100 एकड़ जमीन लेने की इच्छा जताई  थी, जिसे बोर्ड ने अपनी स्वीकृति दे दी है।

28,950 करोड़ निवेश का लक्ष्य

एचएसआईआईडीसी ने प्रदेश में हरियाणा उद्यम एवं प्रोत्साहन नीति, 2020 के तहत घोषित ब्लॉक-ए, बी, सी और डी में औद्योगिक विकास के लिए 28,950 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Advertisement
×