विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की आवाज को दबाना बंद करे : सुरेश रोड़
कैथल, 22 जून (हप्र)
कृषि महाविद्यालय कौल में अपनी मांगों को लेकर छात्रों का धरना निरंतर जारी है। धरनारत छात्रों को विपक्षी पार्टियों तथा ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश रोड़ ने धरना दे रहे छात्रों को कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन की घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस पीड़ित छात्रों के इस संघर्ष में उनके साथ है।
सुरेश रोड़ ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय हिसार में शांतिपूर्ण धरना, प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वीसी की मौजूदगी में लाठीचार्ज करना भाजपा सरकार के तानाशाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में छात्र, कर्मचारी और किसानों द्वारा जब-जब अपनी मांगों को उठाया तब-तब उन्हें लाठी गोलियों का शिकार होना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिन गांवों ने कृषि महाविद्यालय बनाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन दान में दी है, आज उन गांव के बच्चों के दाखिले में आरक्षित सीटें कम करने का वीसी को कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि बच्चे कड़ी मेहनत से पढ़ाई करके स्कॉलरशिप हासिल करते हैं, लेकिन उनकी स्कॉलरशिप में कटौती कर वीसी उनके हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं। धरनारत छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में लड़कियों के छात्रावास की हालत जर्जर है। छात्रावास में छात्राओं को साफ-सफाई, बिजली, पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है।