संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
भिवानी, 27 जनवरी (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान मजदूरों की मांगों को लेकर शहर के चारों तरफ ट्रैक्टर व मोटरसाइकल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह व आल इंडिया यूटीयूसी के जिला धर्मबीर सिंह संयुक्त रूप ने की। संयुक्त किसान मोर्चा नेता कामरेड ओम प्रकाश, व्यापारी नेता देवराज महता व युवा कल्याण संगठन के संरक्षक व किसान नेता कमलसिंह प्रधान, सीटू जिला सचिव कामरेड अनिल कुमार व महिला नेत्री सन्तोष देशवाल ने कहा कि एमएसपी की संवैधानिक गांरटी केद्र सरकार दे। यात्रा में किसान नेता करतार ग्रेवाल, पूर्व महाप्रबधक नरेश तंवर, मास्टर शेर सिंह,सतीश यादव, नरेंद्र धनाना, प्रताप सिंह सिंहमार, बलबीर सिंह बजाड़, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर वजीर सिंह, महासचिव रतन जिंदल, जिला प्रधान नरेश शर्मा, राजकुमार दलाल, पूर्व सरपंच सतपाल घुसकानी, बलजीत मोखरा, महिला नेत्री बिमला घनघस, किसान नेता प्रताप सिंह सिंहमार, प्रदीप देवसर, तेजपाल नवा, बलराज मिताथल, विजय मिथाथल शामिल रहे।
लोहारू (निस) : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस पर लोहारू में ट्रैक्टर यात्रा निकाली। भाकियू के जिला प्रधान मेवासिंह आर्य तथा खंड प्रधान रविंद्र कस्वां ने यह जानकारी दी। धर्मपाल बारवास, आजाद सिंह भूगंला, जिला कोषाध्यक्ष मन्दरूप नेहरा, किसान सभा के दलबीर चहड़, सतबीर ओबरा आदि की संयुक्त अगुवाई में ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई।
‘एमएसपी कानून बनने तक जारी रहेगा आंदोलन
पलवल (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू एवं संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पलवल में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। सैकड़ों ट्रैक्टर क्रांति चौक पर एकत्र हुए, जहां से एक जलूस के साथ विरोध मार्च करते हुए शहर के कई हिस्सों से गुजरे। ट्रैक्टर मार्च का नेतृत्व भाकियू के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत ने किया। किसानों ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर नारेबाजी की। रतन सिंह ने कहा कि किसान न झुके हैं और न झुकेंगे तथा अपने हक लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों के खिलाफ काम करने से बाज आए। उन्होंने कहा कि जबतक एमएसपी का कानून नहीं बन जाता किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
हिसार (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने ट्रैक्टरों व दोपहिया वाहनों पर प्रदर्शन किया। डीसी कार्यालय पर हुई सभा की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व किसान नेता सूरजमल डाया ने की। मंच संचालन राजीव मलिक ने किया। शहीद किसान चौक पर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई।
जींद(जुलाना) (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने गणतंत्र दिवस पर जुलाना क्षेत्र में ट्रैक्टर यात्रा निकाली। नौगामा खाप व भाकियू की ओर से रामराय गांव से गुलकनी शहीदी किसान स्मारक तक किसानों ने ट्रैक्टर यात्रा निकाली और शहीदी स्मारक पर ध्वजारोहण किया। भाकियू के जिला प्रवक्ता राम राजी ढुल ने बताया कि किसान एमएसपी गारंटी कानून बनाने, बिजली
बिल रद्द करने समेत कई अन्य लंबित मांगों को लेकर लंबे समय से केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।
खाप पंचायतों ने भी दिखाई ताकत
चरखी दादरी (हप्र) : किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों ने खाप पंचायतों व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर चरखी दादरी में ट्रैक्टर यात्रा निकाली। इस दौरान सैकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला भाजपा कार्यालय से शुरू होकर विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंचा। किसानों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर मांगे पूरी नहीं करने के आरोप लगाये। इस दौरान किसान सभा के झंडे को लेकर किसान संगठनों व खापों के बीच भी टकराव देखने को मिला। श्योराण, फौगाट, सांगवान सहित कई खापों व सामाजिक संगठनों के सहयोग से किसानों ने भाजपा कार्यालय से लेकर विधायक सुनील सांगवान के निवास तक ट्रैक्टर मार्च निकाला। जाम से बचने के लिए कई रूटों को डाइवर्ट किया गया। किसान सभा नेता रणधीर कुंगड़, कमलेश भैरवी व राजू मान ने संयुक्त रूप से कहा कि किसान आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।