Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाबा बंदा सिंह बहादुर पर फेसबुक पेज, लोगो को केंद्रीय मंत्री ने किया लांच

बाबा बंदा सिंह बहादुर के बारे में जनता को जानकारी उपलब्ध करवाने करने के लिए बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन (ट्रस्ट) के फेसबुक पेज एवं ‘लोगो’ का बृहस्पतिवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं ट्रस्ट के चेयरमैन मनोहर लाल ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बाबा बंदा सिंह बहादुर पर फेसबुक पेज एवं लोगो जारी करते हुए।
Advertisement

बाबा बंदा सिंह बहादुर के बारे में जनता को जानकारी उपलब्ध करवाने करने के लिए बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन (ट्रस्ट) के फेसबुक पेज एवं ‘लोगो’ का बृहस्पतिवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं ट्रस्ट के चेयरमैन मनोहर लाल ने लोकार्पण किया।

मनोहर लाल ने बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक के दौरान कहा कि जल्द ही ट्रस्ट के भवन का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा और इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा अनापति प्रमाण पत्र शीघ्र ही जारी होगा। उन्होंने बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा लगभग 20 एकड़ भूमि का स्थानातंरण ट्रस्ट को कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Advertisement

बैठक में हरियाणा सरकार के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव को बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट का सदस्य बनाए जाने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बैठक में केन्द्रीय मंत्री व ट्रस्ट के चेयरमैन मनोहर लाल ने संबंधित अधिकारियों व पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज शुरू किए फेसबुक पेज पर बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन से संबंधित उनकी वीर गाथाओं के कंटेट को साझा किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जा रही जानकारी से अवगत हो सकें और समाज को प्रेरणा मिल सकें।

बैठक में पूर्व मंत्री कंवर पाल, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, सूचना, जनसंपर्क एव भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल और महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग, यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता, मुख्यमंत्री के ओएसडी डा प्रभलीन सिंह तथा ट्रस्ट के सदस्य व पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

फाउंडेशन ट्रस्ट परिसर में चले स्वच्छता मुहिम

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में चल रहे ‘सेवा पखवाडा‘ कार्यक्रम के दौरान बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जाए तथा जरूरतमंदों लोगों को ध्यान में रखते हुए एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाए और ट्रस्ट की भूमि पर एक बोर्ड भी लगाया जाए। इस बोर्ड पर बाबा बंदा सिंह बहादुर का चित्र तथा ‘लोगो’ भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर जिन स्थानों से गुजरे हैं और ठहराव किया है, उन स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक रूपरेखा तैयार की जाए ताकि उनकी वीर गाथाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। बैठक के दौरान फरीदाबाद से आए गुरप्रसाद सिंह ने 11 लाख रुपए का चैक ट्रस्ट के चेयरमैन व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल को भेंट किया।

Advertisement
×