केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पदाधिकारियों से लिया फीडबैक
कैथल, 20 सितंबर (हप्र) केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में बंद कमरे में अलग-अलग पदाधिकारियों से बातचीत कर जीत मजबूत करने...
Advertisement
कैथल, 20 सितंबर (हप्र)
केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में बंद कमरे में अलग-अलग पदाधिकारियों से बातचीत कर जीत मजबूत करने को कहा। उन्होंने पार्टी से नाराज पदाधिकारियों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्हें मनाने पर काम होना चाहिए और चुनाव प्रचार के दौरान उनकी उपस्थिति रहे ताकि मतदाता में सांगठनिक मजबूती का संदेश जाए।
Advertisement
बैठक में धर्मेंद्र प्रधान ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर भी चर्चा की। इन चुनावों में कमजोर रहे बूथों को मजबूत करने के निर्देश दिए।
Advertisement