चंडीगढ़, 29 अप्रैल (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब बेरोजगारी प्रदेश के युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है। भिवानी के तालु निवासी युवा पवन ने बेरोजगारी से तंग आकर अपनी जान दे दी। वह लंबे समय से फौज की भर्ती का इंतजार कर रहा था लेकिन सरकार ने भर्ती नहीं निकाली। अपना भविष्य अन्धकार में जाता देख आखिरकार पवन की हिम्मत जवाब दे गई। नेता प्रतिपक्ष ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं।
हुड्डा ने जारी बयान में कहा कि हरियाणा के युवा आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हैं। इसलिए उनमें सबसे ज्यादा हताशा देखने को मिल रही है। इसका नतीजा आज सबके सामने है। बेरोजगारी के चलते युवा अपराध व नशे की गिरफ्त में फंस रहे हैं। कुछ युवा हताश होकर पवन जैसा कदम उठा लेते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के युवाओं से भी अपील की है कि वे हौसला न हारें और निराशा में इस प्रकार का कोई भी कदम न उठायें।