सेफ सिटी कैम्पेन के तहत पुलिस ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
जगाधरी, 11 जून (हप्र)
सेफ सिटी कैम्पेन के तहत जिला पुलिस की सेफ सिटी की टीम ने उमेश अरोड़ा इंग्लिश गुरु अकेडमी जगाधरी में छात्र व छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों व साइबर ठगी से बचाव हेतु जागरूक किया। इसमें 112, दुर्गा शक्ति एप, ट्रिप मॉनीटरिंग सेवा व ट्रैफिक के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार बुधवार को जिला पुलिस की सेफ सिटी टीम ने उमेश अरोड़ा इंग्लिश गुरु अकेडमी जगाधरी में अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया। इसमें 112, दुर्गा शक्ति एप, ट्रिप मॉनीटरिंग सेवा, नशे से होने वाले नुकसान के बारे में व ट्रैफिक के नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया। महिला थाना की एएसआई नीलम ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा संबंधित अहम जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी से अपील की कि यह दोनों एप हर महिला के पास होनी चाहिए। इनकी सहायता से वे किसी भी विकट परिस्थिति में पुलिस की मदद ले सकती हैं। अगर महिला रात के समय कहीं से आ रही हो या जा रही हो वह अकेली होने पर भी किसी भी परिस्थिति में खुद को असुरक्षित महसूस न करे। आपकी एक कॉल पर महिला पुलिस आपकी सहायता के लिए पहुंच जाएगी। महिला थाना की एएसआई नीलम ने महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान कहा कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तत्पर है। स्कूल और कॉलेज के सुबह खुलने तथा छुट्टी होने के समय सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी बरती जा रही है तथा वहां पर घूम रहे आवारा किस्म के लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।