'मेरी बीट-मेरी पहचान' के तहत दरोगा बनाएं मॉडल बीट : महापौर
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 के तहत दरोगाओं की क्षमता निर्माण को लेकर निगम कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की। महापौर ने दरोगाओं को कहा कि स्वच्छता निरंतर किए जाने वाला कार्य है। शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए यह प्रक्रिया निरंतर चलती है, ताकि शहर साफ-सुथरा बना रहे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और आदत बननी चाहिए। सफाई कार्य शहर की गलियों में नियमित रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी दरोगा मेहनती हैं, जिसके चलते बीते दिनों करनाल को राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिला है। उन्होंने कहा कि आगे त्योहारी सीजन आने वाला है। इस दौरान आम दिनों के अलावा ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि उन दिनों नागरिक भी घरों की साफ-सफाई में जुटे होते हैं। उन्होंने कहा कि शहर में मौजूद सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय तथा सार्वजनिक स्थान साफ-सुथरे हों, सफाई निरीक्षक इसकी लगातार निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि 'मेरी बीट-मेरी पहचान' के तहत दरोगा अपनी बीट को मॉडल बीट बनाएं। इसके लिए संबंधित पार्षद व बीट के नागरिकों को साथ लिया जाए ताकि अधिक से अधिक जन भागीदारी हो सके। इस तरह के प्रयासों से करनाल शहर को स्वच्छता अभियान में प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव हासिल हो सके, हम सभी को इसके लिए कड़ी मेहतन व लगन से कार्य करना होगा। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।