मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा राज में बेटियां स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं : डॉ. रजनीश जैन

कहा : पूरे मामले की हो निष्पक्ष जांच
उचाना स्थित आप कार्यालय में पत्रकार वार्ता करतीं डॉ. रजनीश जैन। -निस
Advertisement

उचाना, 18 नवंबर (निस)

उचाना क्षेत्र के राजकीय स्कूल में छात्राओं के साथ प्रिंसिपल द्वारा छेड़छाड़ के मामले में अब तक हुई जांच पर संतुष्टि नहीं जताते हुए आम आदमी पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ये मामला बेटियों के सम्मान का है। इस मामले में किसी तरह की लीपापोती हुई तो सहन नहीं किया जाएगा। जो-जो इस मामले में दोषी हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। बेशक इस मामले में प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन जिस तरह के आरोप प्रिंसिपल पर छात्राओं ने लगाए हैं, उसमें वह अकेला नहीं हो सकता। ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा भाजपा ने दिया है, लेकिन आज भाजपा के राज में स्कूलों में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। इस घटना ने हरियाणा को पूरे देश में शर्मसार करने का काम किया है।

Advertisement

डॉ. जैन ने कहा कि इतना बड़ा मामला उचाना में घटित हुआ, लेकिन बड़े दु:ख की बात है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, जींद से पहली महिला विधायक बनी पूर्व विधायक प्रेमलता, हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह उचाना हलके से हैं, लेकिन अब तक इस मामले में एक शब्द तक नहीं बोला है। छात्राओं को स्कूल में घट रही उनके साथ घटना को लेकर पीएम, राष्ट्रपति, सीएम को पत्र लिखना पड़ा ताकि उनको इंसाफ मिल सके। विद्यालय में जब आरोपित प्रिंसिपल लगा तो बताया जा रहा है कि 2 हजार छात्राएं थीं, जो घटकर अब 1200 रह गई हैं। इस मौके पर कार्यालय प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, हनुमान जैन, एडवोकेट मनोज श्योकंद सहित अन्य आप नेता मौजूद रहे।

Advertisement