सिंचाई के पानी का असंतुलित बंटवारा चिंताजनक : सैलजा
शुक्रवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि प्रदेश के अनेक जिलों में पिछले कई महीनों से नहरों के माध्यम से सिंचाई जल का वितरण भारी अव्यवस्था और भेदभाव का शिकार बना हुआ है। जल वितरण के लिए निर्धारित रोटेशन प्रणाली का पालन न होने तथा स्पष्ट शेड्यूल जारी न किए जाने के कारण लाखों किसानों को फसल सिंचाई के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सैलजा ने कहा कि पानी जैसा महत्वपूर्ण संसाधन राजनीति और पक्षपात की भेंट चढ़ रहा है। अनेक जिलों में महीनों से नहरों में पानी नहीं पहुंच रहा। कुछ क्षेत्रों में निरंतर आपूर्ति की जा रही है। यह स्थिति राज्य के किसानों के साथ अन्याय है, विशेष रूप से वे किसान जो टेल क्षेत्र (नहरों के अंतिम छोर) पर निर्भर हैं। सैलजा ने आरोप लगाया कि कुछ प्रशासनिक और राजनीतिक प्रभाव वाले जिलों को बार-बार पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। शेष जिलों को सूखा झेलने पर विवश किया जा रहा है।