कंवाली को हराकर उमरा की हॉकी टीम बनी विजेतागांव प्रेमनगर में तीन दिवसीय पंचायती हॉकी प्रतियोगिता का समापन
भिवानी, 18 फरवरी (हप्र) जिला के गांव प्रेमनगर में युवा विकास मंडल के तत्वावधान एवं ग्राम शिक्षा समिति प्रेमनगर के सहयोग से आयोजित हुई 26वीं पंचायती हॉकी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में उमरा की टीम कंवाली...
भिवानी, 18 फरवरी (हप्र)
जिला के गांव प्रेमनगर में युवा विकास मंडल के तत्वावधान एवं ग्राम शिक्षा समिति प्रेमनगर के सहयोग से आयोजित हुई 26वीं पंचायती हॉकी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में उमरा की टीम कंवाली की टीम को 3-1 से हराकर प्रथम विजेता रही। कंवाली की हॉकी टीम द्वितीय तथा बापोडा की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डा. मंजीत ढांडा हड्डी रोग विभागाध्यक्ष मेडिकल कॉलेज नूंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिवानी के सहायक रोजगार अधिकारी एचसीएस दीपक शर्मा ने की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. मंजीत ढांडा ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमश: 51 हजार, 31 हजार तथा 21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा. मंजीत ढांडा ने चौथे स्थान पर रही हावड़ी की टीम को 11 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह मे विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डा. मंजीत ढांडा ने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, अपितु खेल मानसिक विकास में भी सहायक है।
इस अवसर पर युवा विकास मंडल के प्रधान अशोक बूरा, संयोजक कोच राजकुमार दूहन, नरेश, सरपंच राजेश कुमार, ग्राम शिक्षा समिति प्रेमनगर के प्रधान आजाद सिंह ढांडा, समिति के महासचिव पूर्व प्राचार्य रमेश बूरा, जगपाल प्रधान, जयपाल बूरा, पूर्व सरपंच संदीप मल्हान, रमेश कुमार बूरा, सुखबीर ढांडा, वीरेन्द्र कोच, कुलवंत बूरा, सकित ढांडा, राजेन्द्र पंच, सोमबीर, दीपक, दलबीर गोठवाल, मंजीत बूरा, सतबीर पहलवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

