Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उमेश गर्ग बने लायंस इंटरनेशनल 321ए2 के फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर

शाहाबाद मारकंडा, 5 मई (नस) लायंस इंटरनेशनल 321ए2 की वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस सत्यदर्शन 2025 का भव्य आयोजन 3 और 4 मई को अमृतसर के होटल में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में शिमला से लेकर दिल्ली तक फैले 151...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहाबाद के उमेश गर्ग इंटरनेशनल 321ए2 के फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर चुने गए।-निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 5 मई (नस)

लायंस इंटरनेशनल 321ए2 की वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस सत्यदर्शन 2025 का भव्य आयोजन 3 और 4 मई को अमृतसर के होटल में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में शिमला से लेकर दिल्ली तक फैले 151 क्लब्स ने भाग लिया और कुल 207 वोट पोल हुए। इस महत्वपूर्ण चुनाव में शाहाबाद मारकंडा के प्रतिष्ठित समाजसेवी उमेश गर्ग ने फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद के लिए नामांकन किया था। गर्ग को 207 में से 205 मतों से ज़बरदस्त जीत मिली, जो कि उनके प्रति क्लब्स के अटूट विश्वास और समर्थन का प्रतीक है।

Advertisement

जीत के पश्चात उमेश गर्ग ने सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स, वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, 151 क्लब्स और उनके लगभग 4000 सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरलता ही उनकी पहचान है और उनकी ईमानदारी ही उनकी ताकत। वह सभी क्लब्स को साथ लेकर चलेंगे, युवाओं को जोड़ेंगे और महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता देंगे।

Advertisement
×