मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिसार से लापता नाबालिग लड़की को 8 फरवरी तक बरामद करने का अल्टीमेटम

जींद, 28 जनवरी (हप्र) मैढ सुनार सभा जींद ने सीएम नायब सैनी सहित सरकार के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर हिसार के आजाद नगर से अगवा की गई नाबालिग लड़की को तुरन्त बरामद करने की मांग की है। सभा ने...
जींद में मंगलवार को आयोजित बैठक में भाग लेते मेढ सुनार सभा के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जींद, 28 जनवरी (हप्र)

मैढ सुनार सभा जींद ने सीएम नायब सैनी सहित सरकार के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर हिसार के आजाद नगर से अगवा की गई नाबालिग लड़की को तुरन्त बरामद करने की मांग की है। सभा ने पत्र में हिसार प्रशासन की टालमटोल की नीति की निंदा करते हुए जन आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी है।

Advertisement

मंगलवार को जींद के सेक्टर 6 स्थित महाराज अजमीढ भवन एवं सुनार धर्मशाला में सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि यदि 8 फरवरी तक अगवा की गई नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद कर पीड़ित परिवार को नहीं सौंपा गया तो 9 फरवरी को समाज की बैठक कर जन आन्दोलन का ऐलान कर दिया जाएगा। सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेश कुमार सोनी, फूलसिंह वर्मा , गौरव सोनी तथा महासचिव राममेहर वर्मा ने बताया कि पिछले तीन माह से लापता लड़की की बरामदी की मांग को लेकर लड़की के माता-पिता हिसार प्रशासन से लेकर सीएम तक से गुहार के उपरान्त धरने पर बैठे हैं, परन्तु कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से प्रदेश के समस्त सुनार समाज में रोष है।

बैठक में सत्यनारायण सोनी, बनारसीदास वर्मा, इन्द्र सिंह वर्मा, राजकुमार सोनी, रमेश वर्मा, फूलसिंह वर्मा, कृृष्ण पटवारी, नरेश सोनी, राममेहर वर्मा, नरेन्द्र भामा, ताराचन्द वर्मा,, राधेश्याम वर्मा, रामकुमार वर्मा, मनफूल वर्मा, महाबीर सोनी, बालकिशन सोनी, सतबीर वर्मा, सुरेश मुआनिया, वजीर सिंह, जयपाल वर्मा, जितेश सोनी, राजेन्द्र सोनी, बदरी प्रसाद, महेन्द्र सोनी, राजेश वर्मा, अनील सोनी, कृष्ण वर्मा, सुरेश कुमार, आदि उपस्थित मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments