मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूजीसी रच रही सभी विश्वविद्यालयों में आरक्षण खत्म करने का षड्यंत्र : युवा कांग्रेस

भिवानी, 31 जनवरी (हप्र) युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं अधिवक्ता विकास कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर यूजीसी विश्वविद्यालयों में दलित, पिछड़ा, आदिवासी व वंचितों के लिए आरक्षित पदों को खत्म कर सामान्य श्रेणी में डालने...
Advertisement

भिवानी, 31 जनवरी (हप्र)

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं अधिवक्ता विकास कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर यूजीसी विश्वविद्यालयों में दलित, पिछड़ा, आदिवासी व वंचितों के लिए आरक्षित पदों को खत्म कर सामान्य श्रेणी में डालने का षड्यंत्र रच रही है। फिलहाल देश के 45 विश्वविद्यालयों में सात हजार आरक्षित पद है, जिनमें से तीन हजार पद रिक्त हैं। इन पदों में 7.1 दलित, 1.6 आदिवासी तथा 4.5 पिछड़े वर्ग के प्रोफेसर के पद हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस तरह के षड्यंत्र के बाद भाजपा का दलित, पिछड़ा व आदिवासी विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया। यही नहीं भाजपा पिछले दस साल से लगातार दलित, आदिवासी व पिछड़ों के हक मार रही है। अब यूजीसी सभी विश्वविद्यालयों से आरक्षित वर्ग पदों को छीनने का फरमान जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि ये षड्यंत्र बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के आदर्शों पर खुला प्रहार है, लेकिन वंचितों का हक छीनने की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने चंडीगढ़ में महापौर के चुनाव में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया।

Advertisement
Show comments