Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Uchana Shooting Case आपसी रंजिश में चली गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि  जींद, 15 जुलाई  उचाना मंडी में जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना, साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि 

जींद, 15 जुलाई 

Advertisement

उचाना मंडी में जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना, साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर की गई। पुलिस के अनुसार, वारदात आपसी विवाद की पुरानी रंजिश का नतीजा थी।

कैसे शुरू हुआ विवाद

13 जुलाई को उचाना मंडी की दुकान नंबर 237 पर अचानक फायरिंग की घटना सामने आई थी। जांच में पता चला कि पीड़ित सुलेन्द्र (निवासी गांव छातर, हाल निवासी उचाना मंडी) और उसके चाचा राजकुमार व महाबीर के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। एक सप्ताह पहले गांव में पंचायत हुई थी, जहां बहस और तनातनी हुई। हालांकि घटना वाली सुबह दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।

इसी दिन रात करीब 9:30 बजे एक बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर तीन युवक—जगबीर (छातर, हाल जींद), उसका जीजा मनोज उर्फ प्रवीन (खरेटी, हाल दिल्ली) और अनिल (पड़ाना, हाल जींद)—सुलेन्द्र के घर पहुंचे। तीनों शराब के नशे में थे और हथियारों से लैस थे। वहां कहासुनी के बाद अनिल ने फायर कर दिया। गोली सुलेन्द्र को तो नहीं लगी, लेकिन दरवाजा पार कर दीवार में जा धंसी। इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।

तीनों आरोपी अब काबू

थाना उचाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी संजय कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी दी कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Advertisement
×