Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकास के पथ पर बढ़ रहा उचाना : प्रो. जगदीश सिहाग

उचाना, 15 नवंबर (निस) डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग ने कहा कि खुद को बांगर का नेता बताने वाले 52 साल तक सीएम बनने के नाम पर लोगों को गुमराह करके वोट लेते रहे। उचाना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

उचाना, 15 नवंबर (निस)

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग ने कहा कि खुद को बांगर का नेता बताने वाले 52 साल तक सीएम बनने के नाम पर लोगों को गुमराह करके वोट लेते रहे। उचाना हलके में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, रोजगार की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। केंद्र में मंत्री बनने के बाद भी यहां पर रोजगार के लिए कुछ नहीं किया।

Advertisement

आज जब उचाना विकास के मामले में अग्रसर है तो उचाना की तरक्की हजम नहीं हो रही है। उचाना हलके के लोगों की सत्ता में हिस्सेदारी करने के साथ-साथ बांगर में चौधर लाने का काम डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया है। बांगर में चौधर के नाम पर वोट मांगने वालों के बहकावे में अब बांगर के मतदाता नहीं आएंगे। दुष्यंत को बाहरी बताने वाले पर दुष्यंत राजनीतिक रूप से भारी पड़ रहा है, इसलिए वे बाहरी बता रहे हैं।

उचाना हलके के हर कार्यकर्ता का घर दुष्यंत का अपना घर है क्योंकि हर कार्यकर्ता दुष्यंत के परिवार के सदस्य की तरह है।

प्रो. सिहाग ने आंकड़े देते हुए कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा उचाना में चार सालों में 1000 करोड़ से अधिक के काम करवाए हैं। डिप्टी सीएम निजी सचिव ने कहा कि उचाना कलां में फोरलेन बाईपास, राजकीय महिला छातर, फायरब्रिगेड ट्रेनिंग सेंटर सफाखेड़ी पर जल्द ही काम शुरू होगा। इन पर भी करोड़ों रुपये की राशि खर्च होगी। हीरो होंडा ट्रेनिंग सेंटर आईटीआई उचाना में बनने से यहां पर तीन बैचों को पूरा करने वाले युवाओं को प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिले हैं। उचाना के विकास को लेकर निरंतर डिप्टी सीएम लगे रहते हैं। छातर गांव में पहली बार सबयार्ड पर पीआर धान की खरीद शुरू करवा किसानों को राहत दी तो धनखड़ी में परचेज सेंटर 20 साल बाद शुरू करवाया। उचाना में विकास का दौर निरंतर जारी है।

दुष्यंत चौटाला की बढ़ती लोकप्रियता से उनको अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आने लगी है।

Advertisement
×