Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश में यू टर्न सरकार,100 दिनों में खोलेंगे भाजपा की पोल : दुष्यंत

3 महीने में परिवर्तन के लिए मेहनत करें कार्यकर्ता: अजय

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व अन्य। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 7 जुलाई (हप्र)

आने वाले 100 दिनों में जननायक जनता पार्टी भाजपा सरकार और कांग्रेस की पोल खोलने का काम करेगी। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों शहरों में जजपा कार्यकर्ता न केवल संगठन की मजबूती पर काम करेंगे बल्कि पलटू प्रदेश सरकार और कांग्रेस के खिलाफ पोल खोलो अभियान भी चलाएंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री बीती देर शाम अम्बाला शहर में जजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने पिछली सरकार के कई फैसलों पर यू टर्न लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है। कार्यक्रम में जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए और कहा कि 3 महीने में निर्णायक परिवर्तन लेकर आना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में मजबूती के साथ आगे बढ़ने की ताकत जजपा कार्यकर्ताओं के पास है।

Advertisement

कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज सरकार की अनदेखी के चलते आयुष्मान योजना का करोड़ों रुपए बकाया होने के कारण जनता इलाज से वंचित हो रही है। आज कांग्रेस और भाजपा दोनों जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार को अल्पमत में बता रहे थे और हम सबने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट की मांग भी की थी लेकिन आज राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर हुड्डा की घबराहट और नंबर न होने की बात कहना दर्शाता है कि कांग्रेस और भाजपा में सांठगांठ है।

Advertisement

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा- भाजपा और कांग्रेस की पोल खोलने के लिए फील्ड में उतरेगी और जनता को उनकी असलियत से वाकिफ करवाएगी। कार्यकर्ता सम्मेलन में पिछले लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गई और संगठन नवनिर्माण को लेकर भी विचारविमर्श हुआ। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा ने सभी से अनुशासित ढंग से पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने को कहा।

Advertisement
×