ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीवर की सफाई करने उतरे दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर

सफाई करने मेनहोल में नीचे उतरे साथी को बचाने में दूसरे की भी गई जान
घटनास्थल पर मौके का मुअयना करते पुलिस अधिकारी।
Advertisement
सोनीपत, 8 अप्रैल (हप्र) राठधना-नरेला रोड स्थित एक्सप्रेस सिटी में सीवर की सफाई करने मैनहोल में उतरे दो युवकों की जहरीली गैस के प्रभाव में आकर मौत हो गई और एक अन्य की हालत बिगड़ गई। सीवर की सफाई को पहले मैनहोल में एक युवक को उतरा गया था, उसके बेसुध होने पर दूसरा युवक बचाने गया तो उसकी भी जान चली गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में किसी तरह के सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराने का पता लगा है।छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चंपा निवासी पिंटू राठधना रोड स्थित एक्सप्रेस सिटी के पास एक होटल में काम करता था। इससे पहले वह पहले सीवर सफाई का काम करता था। एक्सप्रेस सिटी में सीवर जाम होने के कारण परेशानी आ रही थी। पिंटू को सिटी में जाम सीवर खोलने के लिए बुलाया गया था। उसके साथ उत्तर प्रदेश के जिला इटावा के गांव भगौती निवासी अभिषेक (25) भी था। मंगलवार दोपहर बाद पिंटू सीवर में सफाई करने मैनहोल में उतरा तो अंदर जहरीली गैस की संपर्क में आने से बेहोश हो गया। उनके साथ सीवर खुलवाने गया अभिषेक उसे बचाने सीवर में उतर गया। जहरीली गैस के प्रभाव में आकर वह भी अंदर ही रह गया। एक अन्य युवक ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो उनकी हालत भी बिगड़ गई। उसे अस्पताल में ले जाया गया जिसके बाद मशक्कत से दोनों को सीवर से निकाला और निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले का पता लगने पर पुलिस पहुंची और शवों को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।

घटना के बाद एसीपी राजपाल सिंह व सेक्टर-27 थाना प्रभारी सवित कुमार मौके पर पहुंचे और सबूत जुटाए। पुलिस की प्राथमिक जांच में वहां सुरक्षा के उपकरण नहीं मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

 

Advertisement