कार-ट्रक की भिड़ंत में एक ही गांव के 2 युवकों की मौत, एक गंभीर
रेवाड़ी के गांव चिल्हड़ के 22 वर्षीय संदीप कुमार की मंगलवार को सगाई हुई थी। जिसके चलते परिवार में खुशी का माहौल था। मंगलवार को ही संदीप अपने गांव के 19 वर्षीय पुष्पेन्द्र व ततारपुर के एक युवक के साथ नारनौल में मौसी के घर गया था। देर रात तीनों जब आई-20 कार में गांव लौट रहे थे तो रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गांव हरीनगर बाइपास के निकट एक ट्रक से उनकी कार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर होते ही कार के परखचे उड़ गए और तीनों साथी कार में फंस गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार की खिड़की को तोड़ा और तीनों को निकाल कर ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जहां डाॅक्टरों ने संदीप व पुष्पेन्द्र को मृत घोषित कर दिया और तीसरे की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गांव के पूर्व सरपंच बलराम ने बताया कि संदीप एक कंपनी में काम करता था। परिवार में मां, दादा-दादी है और एक बहन की शादी हो चुकी है। पिता की कोरोना काल में मृत्यु हो गई थी। पुष्पेन्द्र के परिवार में मां-पिता व बहनें है। पुष्पेन्द्र पढ़ाई कर रहा था। रामपुरा थाना के प्रभारी मनीष कुमार ने बताया के ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।