Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कबड्डी खिलाड़ी सहित दो युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला, गंभीर

पूर्व डिप्टी सीएम से सवाल जवाब करना पड़ा भारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
घायल कबड्डी खिलाड़ी काला हरिगढ़। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 19 सितंबर (निस)

मंगलवार को गुहला में चुनाव प्रचार करने आए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ गांव के ही एक इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी को सवाल-जवाब करना उस समय भारी पड़ गया जब बहस के अगले ही दिन इस युवक व उसके भतीजे पर जानलेवा हमला हो गया। घायल हुए दोनों युवकों को तुरंत गुहला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें कैथल रेफर कर दिया।

Advertisement

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुहला प्रत्याशी कृष्ण बाजीगर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मंगलवार को गांव हरिगढ़ किंगन में आए थे। कार्यक्रम के दौरान जब दुष्यंत चौटाला सभा को संबोधित करने के लिए उठे तो गांव के ही कबड्डी खिलाड़ी काला हरिगढ़ व उसके साथी दुष्यंत चौटाला से बहस करने लगे। बहस के दौरान काला ने आरोप लगाया कि दुष्यंत चौटाला ने सरकार में रहते हुए कबड्डी खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं किया। काला ने दुष्यंत से कहा कि मदद मांगने वे चंडीगढ़ में उनसे मिलने गए थे लेकिन वहां पर खिलाड़ियों से सीधे मुंह बात न कर उन्हें खेल बदलने की सलाह दी गई थी।

घायल कबड्डी खिलाड़ी सुखचैन सिंह। -निस

इस बहस के अगली ही रात आधा दर्जन लोगों ने काला व उसके भतीजे सुखचैन पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस हमले में काला के सिर में व सुखचैन के चेहरे पर चोटें आई हैं। कैथल में इलाज के दौरान काला हरिगढ़ ने इस हमले के लिए गांव के ही रघुबीर, भरत व गुरमुख सहित तीन चार अन्य लोगों को जिम्मेवार ठहराया है। काला ने आरोप लगाया है भरत ने फोन कर उसे बुलाया था और वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे उनके साथियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया।

हमले से जजपा का लेना-देना नहीं : दिग्विजय

इंटरनेशल कबड्डी खिलाड़ी काला हरिगढ़ व उनके भतीजे पर हुए हमले से जजपा ने पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया है। जजपा के राष्ट्रीय महासचिव व डबवाली से पार्टी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कबड्डी खिलाड़ी काला हरिगढ़ शराब पीकर गालियां दे रहा था और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। यह झगड़ा उसी का परिणाम है। इस हमले का दुष्यंत चौटाला से बहस करने के मामले में कुछ लेना-देना नहीं है।

''बुधवार रात को गांव हरिगढ़ में हुए झगड़े में एक तरफ जहां काला व सुखचैन को चोटें आई हैं वहीं दूसरे पक्ष के रघुबीर, भरत व गुरमुख भी घायल हुए हैं। हमले में घायल हुए काला व सुखचैन के बयान दर्ज करने पुलिस कर्मचारी आज कैथल अस्पताल गए थे लेकिन उन्होंने बयान दर्ज करवाने में असमर्थता जताई है। अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस के पास लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत प्राप्त होते ही कार्रवाही शुरू कर दी जाएगी।''

-सब इंस्पेक्टर रामपाल, जांच अधिकारी थाना चीका

Advertisement
×