अमेरिका में सड़क हादसे में कैथल व करनाल के दो युवकों की मौत
कैथल, 24 जून (हप्र)
अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैक्रामेंटो शहर के इस्टवांडा हाईवे पर सड़क दुर्घटना में गांव सिरसल के 20 वर्षीय अरुण जांगड़ा उर्फ रोमी व करनाल के गांव कोयर निवासी उसके दोस्त 22 वर्षीय विशाल की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से पहले अरुण व उसका दोस्त विशाल कार से रात के समय कमरे पर वापस लौट रहे थे, लेकिन कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई और उसमें आग लग गई। जिसमें दोनों दोस्त कार में ही बुरी तरह से जल गए और उनकी मौत हो गई। गांव सिरसल निवासी बलबीर सिंह जांगड़ा का बेटा अरुण 12वीं की पढ़ाई पूरी कर विदेश गया था। पिता ने एक एकड़ जमीन बेचकर बेटे को कनाडा स्टडी वीजा पर भेजा था। उसके बाद रोमी अमेरिका चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि कार दुर्घटना तो शनिवार रात को हो गई थी, लेकिन उनकी पहचान देरी से हुई। उनका पता कार के नंबर से चला। दोनों के शव जले हुए हैं। मंगलवार सुबह जैसे ही रोमी के परिजनों को पता चला कि बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे गांव में मातम पसर गया। रोमी के मां, पिता व भाई, बहन कुछ बताने की स्थिति में भी नहीं थे।
प्रशासन व एमआरआई से लगाई शव भारत लाने की गुहार
बलबीर जांगड़ा ने बताया कि उनका सब कुछ लुट चुका है। अब उनकी इतनी हिम्मत नहीं कि बेटे का शव भारत ला सकें। उन्होंने सरकार व विदेश में रह रहे दोस्तों से विनती की कि उनके बेटे का शव उनके घर पहुंचाने में मदद करें, ताकि वे अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर सकें