आरकेएसडी कालेज की दो छात्रा एमए परीक्षा में टॉप टेन में
आरकेएसडी महाविद्यालय कैथल के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की दो छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणामों में टाप 10 मेरिट लिस्ट में स्थान बनाकर विभाग की विरासत को बनाकर रखा है। काजल ने चारों सेमेस्टर के कुल अंकों के आधार पर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 1470/2000 अंकों के साथ 73.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्नेहा ने 1433/2000 अंकों के साथ 70.1 प्रतिशत अंक लेकर नौवां स्थान प्राप्त किया। प्रधान प्रबंधक समिति अश्वनी शोरेवाला एवं सम्मानित प्रबंधक समिति के सदस्यों ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं को बधाई संदेश भेजा एवं विभाग द्वारा हर वर्ष उत्कृष्ट परिणाम देने की प्रशंसा की। प्राचार्य राजबीर पाराशर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. आरपी मौन ने प्रत्येक छात्रा को 2100 रुपये सम्मान राशि प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. बिजेंद्र कुमार, डॉ. शरद गौड़, डॉ. दीपशिखा एवं डॉ. वर्षा भी उपस्थित रहे।