मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जहरीली शराब दो एसआईटी गठित

सुरेंद्र मेहता/हप्र यमुनानगर, 14 नवंबर हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब कांड की जांच के लिए दो एसआईटी गठित की गयी हैं। जहरीली शराब पीने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में फर्कपुर व...
यमुनानगर के मंडेबरी में मंगलवार को इकट्ठा हुए ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/हप्र

यमुनानगर, 14 नवंबर

Advertisement

हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब कांड की जांच के लिए दो एसआईटी गठित की गयी हैं। जहरीली शराब पीने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में फर्कपुर व छप्पर में अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं। इन दोनों मामलों की जांच के लिए एसपी गंगाराम पूनिया की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है। एसपी ने बताया कि मामले में अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। इस बीच, सभी थाना व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक भी की गई। सभी प्रभारियों को इलाके में सख्त निगरानी रखने के लिए कहा गया है। बताया गया कि एसआईटी के इंचार्ज यमुनानगर के डीएसपी राजेश व डीएसपी हेड क्वार्टर कंवलजीत सिंह होंगे। टीम में फर्कपुर चौकी के इंचार्ज एएसआई मनोज व थाना फर्कपुर की एसएचओ शीलावंती को शामिल किया गया है। दूसरी एसआईटी में सीआईए-वन, एसएचओ थाना छप्पर को भी शामिल किया गया है। बिलासपुर क्षेत्र के मामलों का सुपरविजन जगाधरी के डीएसपी करेंगे।

इस मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों में से छह का रिमांड बुधवार को खत्म होगा। माना जा रहा है कि पुलिस उनके रिमांड की फिर कोशिश करेगी। अधिकारियों के मुताबिक अभी कई और गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं।

बताया जा रहा है कि सात आरोपियों में से एक मंडेबरी गांव के रमेश उर्फ भिंडी ने गिरफ्तारी से पहले वही शराब पी ली जिससे कई लोगों की मौत हो गयी। उसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गयी। मंगलवार को उसके अंतिम संस्कार के मौके पर लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि सरकार ने अभी तक मृतकों के परिजनों के लिए कोई सहायता का ऐलान नहीं किया है।

जेल में हुई थी आरोपियों की दोस्ती गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि गैंगस्टर मोनू राणा का फूंसगढ़ स्थित शराब के ठेके में हिस्सा था। अंबाला में गिरफ्तार मोगली उसका दोस्त है। अधिकारियों के मुताबिक मोनू राणा से मोगली की दोस्ती जेल में हुई थी।

तह तक हो रही जांच : विज

अम्बाला (हप्र) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हमने आरोपी पकड़े हैं, इनके (कांग्रेस) राज में तो कभी आरोपी पकड़े नहीं जाते थे।’ विज ने कहा कि हर लीड पर कार्रवाई हो रही है और अधिकतर आरोपी पकड़े जा चुके हैं। जांच तह तक हो रही है। उन्होंने कहा कि कौन-कौन कहां-कहां तक संलिप्त था उसकी पूरी चेन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई के भी संकेत दिए। उन्होंने बताया कि लगतार अपडेट लिया जा रहा है।

Advertisement