मकान में अचानक लगी आग से झुलसी दो बहनें, एक की मौत
Two sisters were burnt in a sudden fire in the house, one died
झज्जर, 28 अप्रैल (हप्र ): झज्जर जिले के गांव धारौली में रात के समय एक घर में अचानक आग लगने से दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गई। आग से झुलस कर एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल होने के कारण पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आई दोनों महिलाएं आपस में बहनें हैं।
मकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में किसी के द्वारा आग लगाए जाने अथवा हत्या की आशंका भी जाहिर की है। अपनी मां की मौत और पिता के कुछ वर्ष पूर्व घर से चले जाने के कारण दोनों बहनें एक साथ रहती थीं।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार के देर रात गांव धारौली के एक मकान में अचानक आग लग गई। जिस समय इस घर में आग लगी तब घर में दो महिलाएं अंदर थी। आग की चपेट में आने से एक महिला हिमांशु पुत्री अजीत की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला कोमल झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई।
कोमल को झज्जर सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। मृतक महिला के चाचा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा हैं कि उन्हें शक है कि या तो किसी ने घर में आग लगाई है या उनकी भतीजी की हत्या की गई है । पुलिस के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप देने के बाद मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

