Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मकान में अचानक लगी आग से झुलसी दो बहनें, एक की मौत

Two sisters were burnt in a sudden fire in the house, one died

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

झज्जर, 28 अप्रैल (हप्र ): झज्जर जिले के गांव धारौली में रात के समय एक घर में अचानक आग लगने से दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गई। आग से झुलस कर एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल होने के कारण पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आई दोनों महिलाएं आपस में बहनें हैं।

मकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में किसी के द्वारा आग लगाए जाने अथवा हत्या की आशंका भी जाहिर की है। अपनी मां की मौत और पिता के कुछ वर्ष पूर्व घर से चले जाने के कारण दोनों बहनें एक साथ रहती थीं।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार के देर रात गांव धारौली के एक मकान में अचानक आग लग गई। जिस समय इस घर में आग लगी तब घर में दो महिलाएं अंदर थी। आग की चपेट में आने से एक महिला हिमांशु पुत्री अजीत की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला कोमल झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई।

Advertisement

कोमल को झज्जर सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। मृतक महिला के चाचा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा हैं कि उन्हें शक है कि या तो किसी ने घर में आग लगाई है या उनकी भतीजी की हत्या की गई है । पुलिस के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप देने के बाद मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Advertisement
×