इंद्रजीत से टकराएंगे कांग्रेस के दो-दो राव !
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 30 जुलाई
हरियाणा कांग्रेस के दो राव नेता गुरुग्राम लोकसभा सीट को लेकर आमने-सामने आ चुके हैं। वर्तमान में यहां से राव इंद्रजीत सिंह भाजपा सांसद हैं और केंद्र में मंत्री भी। राव इंद्रजीत सिंह के सामने कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता – कैप्टन अजय यादव और राव दान सिंह चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। कैप्टन यादव 2019 में भी पार्टी टिकट पर गुरुग्राम से चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें 5 लाख के लगभग वोट भी हासिल हुए थे।
पिछला चुनाव लड़ने की वजह से ही कैप्टन को इस बार अपना दावा और भी मजबूत लगता है। विवाद उस समय हुआ जब गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के नेताओं की पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ नयी दिल्ली में हुई बैठक में महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह भी पहुंच गए। राव ने प्रभारी के साथ वन-टू-वन मीटिंग की। ये बैठकें आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर ही की जा रही हैं। राव दान सिंह का निर्वाचन क्षेत्र महेंद्रगढ़, भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय सीट के तहत आता है।
इसी वजह से कैप्टन अजय सिंह यादव ने उनके गुरुग्राम की बैठक में शामिल होने के बाद नाराजगी जताई। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रदेश प्रभारी को भी नसीहत दे दी कि दिल्ली में बैठकें करने की बजाय उन्हें ग्राउंड पर जाकर रियल्टी चैक करनी चाहिए। वर्करों से बात करने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। हालांकि सप्ताहभर पुरानी इस घटना के बाद अब कैप्टन यादव के सुरे बदले हुए हैं। बताते हैं कि इस संदर्भ में उन्होंने पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से भी बात की है। यहां बता दें कि राव दान सिंह की गिनती हुड्डा के सबसे नजदीकियों में होती है। 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा को हराया था। सूत्रों का कहना है कि राव दान सिंह गुरुग्राम के साथ भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अपने लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं। गुरुग्राम के साथ अगर राव दान सिंह द्वारा भिवानी-महेंद्रगढ़ पर दावा किया जाता है तो यहां भी राजनीतिक विवाद खड़ा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व सीएम चौ. बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी सांसद रह चुकी हैं। 2014 और 2019 में भी उन्होंने कांग्रेस टिकट पर ही इस संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था। श्रुति की मां तथा विधायक किरण चौधरी पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
वहीं महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह का कहना है कि वे पहले भी कई बार पार्टी प्रभारी से मुलाकात कर चुके हैं। इसे मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। अभी लोकसभा चुनावों पर चर्चा करने का कोई औचित्य इसलिए नहीं है क्योंकि अभी कौन सा टिकटें बंट रही हैं। फिर भी पार्टी हाईकमान को जो फैसला होगा, मैं उसे मानूंगा। नेतृत्व मेरी जो ड्यूटी लगाएगा, मैं उस पर खरा उतरूंगा।
मैं गुरुग्राम से ही लोकसभा चुनाव लड़ूंगा : कै. अजय
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर कहा, मेरा किसी गुट से कोई संबंध नहीं है। मेरा गुट कांग्रेस पार्टी है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी मेरे नेता हैं। उन्होंने कहा, मैं पार्टी के पिछड़ा वर्ग विभाग का राष्ट्रीय चेयरमैन हूं। 25 अगस्त को करनाल में पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन बीपी मंडल कमीशन की जयंती के मौके पर होगा। मंडल कमीशन ने ही पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया था। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा, ‘मैं गुरुग्राम से ली लोकसभा चुनाव लड़ूंगा, नहीं तो चुनाव ही नहीं लड़ूंगा। वैसे अब इस पर कोई विवाद नहीं है, जो गलतफहमी पैदा हुई थी वह खत्म हो चुकी है। चिरंजीव राव रेवाड़ी से और राव दान सिंह महेंद्रगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे’। उन्होंने कहा, मैंने 2019 में भी गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव लड़ा था और पांच लाख से अधिक वोट हासिल किए थे।