ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फाग पर दिल्ली पैरलल नहर में डूबे दो व्यक्ति दो सकुशल निकाले

पानीपत, 26 मार्च (हप्र) पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर की पटरी से होकर रिफाइनरी को जाने वाली सड़क पर बतरा कालोनी के पास होली पर्व पर सोमवार को एक व्यक्ति राधेश्याम ने अपने चाचा ससुर व दो दोस्तों के साथ...
Advertisement

पानीपत, 26 मार्च (हप्र)

पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर की पटरी से होकर रिफाइनरी को जाने वाली सड़क पर बतरा कालोनी के पास होली पर्व पर सोमवार को एक व्यक्ति राधेश्याम ने अपने चाचा ससुर व दो दोस्तों के साथ शराब पार्टी की और एक-दूसरे को रंग लगाया गया।

Advertisement

दोपहर बाद राधेश्याम नहर में नहाने चला गया। वह डूबने लगा तो उसका चाचा ससुर विजयवीर उसको बचाने के लिये नहर में कूद गया। विजयवीर भी नहर में डूबने लगा तो राधेश्याम के दोनों दोस्त भीम व रमेश कुमार भी उनको बचाने के लिये नहर में कूद गये, लेकिन वे राधेश्याम व विजयवीर को तो बचा नहीं पाये और वे भी नहर में डूबने लगे तो उन्होने बचाने को लेकर शोर मचाया।

उसके उपरांत आसपास के लोगों ने किसी तरह भीम व रमेश कुमार को तो नहर से बाहर निकाल लिया गया पर राधेश्याम व विजयवीर नहर के पानी में बह गये।

नहर के पानी में बहे राधेश्याम के भाई घनश्याम निवासी बतरा कालोनी ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को शिकायत देकर दोनो राधेश्याम व विजयवीर की नहर में तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने घनश्याम के बयान पर दोनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके नहर में तलाश शुरू कर दी।

हालांकि पुलिस व परिजनों ने मंगलवार को भी नहर में दोनों की तलाश में सर्च अभियान चलाया, लेकिन मंगलवार शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन का कहना है कि पुलिस ने मंगलवार को नहर में राधेश्याम व विजयवीर की तलाश को लेकर सर्च अभियान चलाया, पर अभी कोई पता नहीं चल पाया है।

Advertisement