उझाना विद्यालय के दो प्रवक्ता राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड से सम्मानित
पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उझाना के अंग्रेजी प्रवक्ता नरेंद्र गर्ग को उनके शिक्षण के साथ सामाजिक, शैक्षणिक, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा व अंग्रेजी प्रवक्ता प्रवीण रानी को नारी सशक्तीकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और अनेक मानवीय कार्यों के लिए रेवाड़ी में डॉक्टर प्रदीप शर्मा स्मृति समिति व प्रगतिशील शिखर शिक्षक ट्रस्ट नारनौल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान- 2025 से नवाजा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर पवन शर्मा व महेश जोशी महासचिव रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा, संयोजक शोभा भारद्वाज व संजय शर्मा के साथ रेवाड़ी जिला के उच्च अधिकारी मौजूद थे। अवार्ड मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी नरवाना राजेंद्र आजाद, विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार व सभी स्टाफ सदस्यों व नरवाना के लोगों ने खुशी जाहिर की। गौरतलब है कि नरेंद्र गर्ग 2013 में राष्ट्रपति डॉक्टर प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार -2013 से सम्मानित हो चुके हैं। इसी कार्यक्रम में उनकी पुत्री आशिमा को भी एक सफल महिला उद्यमी के रूप में उत्कृष्ट महिला उद्यमी पुरस्कार -2025 दिया गया।