दो आईएएस, 44 एचसीएस अधिकारियों के तबादले
हरियाणा सरकार ने रविवार को एक आदेश जारी करके प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य में दो आईएएस तथा 44 एचसीएस अधिकारियों को बदला गया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस दीपक बाबूलाल कारवा को वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ जिला नगर आयुक्त कैथल, आईएएस निशा को वर्तमान कार्यभार के साथ ही पंचकूला जिला परिषद की सीईओ के पद पर तैनात किया गया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार एचसीएस सुशील कुमार को जिला नगर आयुक्त झज्जर लगाया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली घोषणाओं को समय पर लागू करवाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती रही है। जिसके चलते अब सरकार ने सीएमओ में एक नए पद का सृजन कर दिया है। आज जारी की गई सूची के अनुसार एचसीएस अधिकारी नरेंद्र पाल मलिक को सीएम का ओएसडी मॉनिटरिंग ऑफ सीएम एनाउंसमेंट लगाया गया है।
एचसीएस पूजा चावरिया को अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास विभाग, अजय चोपड़ा को एसडीएम लोहारू, गौरव कुमार को सेक्रेटरी शिक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक, एकता चोपड़ा को एडिशनल सीईओ फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन विकास अथाॅरिटी, एचसीएस ममता को हरियाणा पर्यटन विकास निगम की महाप्रबंधक, प्रदीप अहलावत को अतिरिक्त निदेशक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, जितेंद्र कुमार-टू को अतिरिक्त निदेशक हिपा गुरुग्राम, सुमित कुमार को सीईओ जिला परिषद गुरुग्राम, विजय सिंह को संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं शोध विभाग, भूपेंद्र सिंह को संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग, राजीव प्रसाद को सचिव हरियाणा विधानसभा, सुरेंद्र सिंह-3 को जोनल प्रशासक एचएसएएमबी हिसार, अदिति को एमडी शुगर मिल करनाल, सोनू राम को विजिलेंस विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी, राहुल मित्तल को महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज हिसार में तैनात किया गया है।
इसी प्रकार एचसीएस प्रीतपाल सिंह मोठसरा को गुरुग्राम नगर निगम में संयुक्त आयुक्त, मनोज कुमार-1 को एसडीएम बावल, मनोज कुमार-2 को सीईओ जिला परिषद भिवानी, सुरेश कुमार को एसडीएम रेवाड़ी, सुरिंदर सिंह को एसडीएम रतिया, उदय सिंह को सीईओ जिला परिषद महेंद्रगढ़, रणबीर सिंह को जिला निगम आयुक्त महेंद्रगढ़, संदीप कुमार को एमडी शुगर मिल पानीपत, दिलबाग सिंह संयुक्त निदेशक स्टेट ट्रांसपोर्ट, जितेंद्र जोशी को संयुक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद, अमित कुमार-2 को सीईओ जिला परिषद करनाल, रविंद्र मलिक को संयुक्त आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम, अमित मान को जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी गुरुग्राम, दिवीजा एचसीएस को एमडी शुगर मिल पलवल, मंगल सेन को सीटी मजिस्ट्रेट महेंद्रगढ़, देवेंद्र शर्मा को एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी पानीपत, नमिता कुमार को सीटीएम झज्जर, आशीष देशवाल को संयुक्त निदेशक अर्बन लोकल बॉडी, एचसीएस लोकेश को संयुक्त आयुक्त नगर निगम मानेसर, विश्वनाथ को एसडीएम जगाधरी, प्रीती रावत को सीटी मजिस्ट्रेट चरखी दादरी, मनजीत कुमार को जीएम रोडवेज नूंह, हिमांशु चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट नूंह, मोनिका रानी को सिटी मजिस्ट्रेट जींद, आशीष कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट कुरुक्षेत्र तथा जितेंद्र कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट रेवाड़ी तैनात किया है।