मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Tragedy अम्बाला सिटी पार्क में डूबने से दो युवतियों की मौत, मदद की जगह बनते रहे वीडियो

जितेंद्र अग्रवाल/हमारे प्रतिनिधि अम्बाला शहर, 8 जुलाई महावीर पार्क स्थित तालाब में सोमवार को दो युवतियों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के वक्त वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे। जब तक एक राहगीर ने...
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हमारे प्रतिनिधि

अम्बाला शहर, 8 जुलाई

Advertisement

महावीर पार्क स्थित तालाब में सोमवार को दो युवतियों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के वक्त वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे। जब तक एक राहगीर ने हिम्मत दिखाकर तालाब में कूदकर दोनों को बाहर निकाला, तब तक वे बेहोश हो चुकी थीं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृत युवतियों की पहचान 17 वर्षीय जैसमीन कौर (निवासी बसौली, पंजाब) और 18 वर्षीय अंजलि (निवासी सुल्तानपुर, अंबाला) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवतियां कंप्यूटर कोर्स के लिए शहर आई थीं और क्लास के बाद महावीर पार्क घूमने पहुंचीं।

तालाब के पास उनके जूते पड़े मिले। माना जा रहा है कि वे पानी में उतरी थीं, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण डूब गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों ने काफी देर तक मदद के लिए आवाजें लगाईं, लेकिन अधिकांश लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे।

तालाब में पानी क्यों नहीं निकाला गया?

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल मानसून से पहले तालाब को खाली किया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। यदि पानी कम होता, तो शायद हादसा टल सकता था।

पुलिस कर रही जांच, पार्क बंद

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और महावीर पार्क को फिलहाल बंद कर दिया गया है। डायल 112 के जरिए दोनों युवतियों को सिविल अस्पताल लाया गया था। परिजनों और सहपाठियों की भारी भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है।

Advertisement
Tags :
city park tragedydrowning caseharyana newssensitivity issueअंबाला हादसातालाब में डूबनामहावीर पार्कयुवतियों की मौतसमाज की चुप्पीसार्वजनिक लापरवाही