मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अहोई अष्टमी के दिन दो महिला शिक्षक बैठी धरने पर

कैथल, 24 अक्तूबर (हप्र) आधुनिक विषयों को पूर्व की भांति शास्त्री पाठ्यक्रम में माइनर विषयों की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों का धरना जारी रहा। बृहस्पतिवार...
कैथल महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में धरने पर बैठीं महिला शिक्षक व विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 24 अक्तूबर (हप्र)

आधुनिक विषयों को पूर्व की भांति शास्त्री पाठ्यक्रम में माइनर विषयों की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों का धरना जारी रहा। बृहस्पतिवार को अहोई अष्टमी के व्रत के दिन दो महिला शिक्षिका डॉ. सुमन और पूनम धरने पर बैठी। विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी धरने में हिस्सा लिया। छात्रों ने बताया कि कुछ शिक्षक उन्हें धरने पर बैठने से रोकने के लिए धमका रहे हैं और परीक्षा में फेल करने या असाइनमेंट में अंक कम देने की धमकी दे रहे हैं। प्रशासन अब भी छात्रों को धमकाकर शांत करने की नीति अपना रहा है, लेकिन छात्र अपने भविष्य के लिए धरने पर डटे हुए हैं। टीक गांव के पूर्व सरपंच विक्रम कई ग्रामीणों के साथ धरनास्थल पर पहुंचे और समस्याओं और मांगों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और वह आसपास के अन्य गांवों के सरपंचों के साथ बैठक कर इसे जोर-शोर से उठाएंगे। सरपंच ने छात्रों के भविष्य के लिए धरने को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments