वामन पुराण कथा के साथ शुरू होगा दो दिवसीय वामन द्वादशी मेला
कुरुक्षेत्र, 24 सितंबर (हप्र)
सोमवार 25 सितंबर को प्रात: नौ बजे सन्निहित तीर्थ पूजन के साथ दो दिवसीय वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ होगा। इसके पश्चात वामन पुराण की कथा का शुभारंभ होगा।
इस कार्यक्रम में थानेसर एसडीएम सुरेंद्र पाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रधान रूबल शर्मा होंगे।
वामन पुराण की कथा में मुख्य यजमान के रूप में स्थाणीश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक महंत रोशन पुरी भाग लेंगे। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शुकदेव व्यासपीठ से वामन पुराण की अमृत वर्षा करेंगे। 26 सितंबर को कथा का समापन दोपहर 12 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुख्यातिथि के रूप में तथा जिला परिषद के वाइस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी (डीपी) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर वामन भगवान का आशीर्वाद लेंगे।
मेले की तैयारियों को लेकर श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा ने सभा के सदस्यों की बैठक आयोजित करके मेले के संबंध में ड्यूटियां लगाईं।
उन्होंने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेला में आयोजित कार्यक्रमों के लिए सदस्यों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।