मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोडवेज बस की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, एक घायल

यमुनानगर, 29 जुलाई (हप्र) सहारनपुर मार्ग पर मंडौली लक्कड़ मंडी के नजदीक सोमवार सुबह रोड़वेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल...
Advertisement

यमुनानगर, 29 जुलाई (हप्र)

सहारनपुर मार्ग पर मंडौली लक्कड़ मंडी के नजदीक सोमवार सुबह रोड़वेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। यूपी के गांव दूमझेड़ा निवासी पावेज (21) व शारूख (20) दोनों सगे भाई यमुनानगर में मजदूरी करते थे। वह सोमवार सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोज की तरह यमुनानगर में अपने काम पर जा रहे थे। इस दौरान मंडौली लक्कड़ मंडी के नजदीक यूपी रोडवेज की बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पावेज व शारूख गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच उन्हीं के गांव के दो अन्य युवक भी दूसरी मोटरसाइकिल पर उनके साथ ही यमुनानगर में अपने काम पर जा रहे थे। वह भी दोनों बस की चपेट में आ गए। इनमें एक युवक सागीर (20) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका साथी बाल-बाल बच गया। उक्त तीनों पावेज, शारुख व सागीर को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया।

Advertisement

Advertisement