घर बैठे कमाई का झांसा देकर 1.26 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार
रेवाड़ी, 28 जून (हप्र)साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन कमाई का लालच देकर युवक से 1.26 लाख रुपये ठगने के मामले में दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान देवांश अग्निहोत्री (बानवाली गली, लखनऊ) और उत्कर्ष अवस्थी (बागमाह नारायण, लखनऊ) के रूप में हुई है।
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले अनुराग ने शिकायत में बताया कि 13 जून को उसे एक मैसेज मिला, जिसमें घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर दिया गया था। शुरुआत में आरोपियों ने उसके खाते में 150-150 रुपये की रकम भेजी, जिससे वह उनके झांसे में आ गया। इसके बाद उसने कुल 1.26 लाख रुपये विभिन्न ट्रांजेक्शनों के जरिये आरोपियों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उसने पैसे वापस निकालने की कोशिश की तो कोई रकम नहीं मिली और तब उसे ठगी का अहसास हुआ।
पुलिस जांच में सामने आया कि देवांश अग्निहोत्री का बैंक खाता इस ठगी में प्रयोग किया गया, जिससे ₹88 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे। उत्कर्ष अवस्थी ने यह खाता कमीशन के बदले साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।