Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पानीपत की महिला से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित महिला से पानीपत में नहीं, कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर हुआ था दुष्कर्म
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत,12 जुलाई (हप्र)

Advertisement

पानीपत के किला थाना क्षेत्र की एक महिला से रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में किये गये सामूहिक दुष्कर्म मामले में नया खुलासा हुआ है। महिला से पानीपत में नहीं बल्कि कुरुक्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। मामले की जांच कर रही सीआईए टीम ने एक रेलवे कर्मचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शिवम निवासी जलालाबाद, करनाल और रेलवे कर्मचारी भजन लाल निवासी टोहाना, फतेहाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने दोनो आरोपियों को शुक्रवार रात को कुरुक्षेत्र जीआरपी थाना में रखा। वहीं, पानीपत जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपियों शिवम व भजनलाल का शनिवार को सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया और न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने महिला को गैंगरेप के बाद दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया था और महिला सोनीपत स्टेशन पर उतर गई। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर लाइन पार करते समय महिला का पैर रेल लाइन बदलने वाले कांटे में फंस गया था। कांटे में उसका पैर फंसने से कुचला गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी शिवम ने महिला को ट्रेन में देखा और वह उसे बहका कर अपने साथ ट्रेन की बोगी में ले गया। इस दौरान भजन लाल व अन्य आरोपी भी पहुंच गए।

सैकड़ों सीसीटीवी की फुटेज खंगालने पर हुई गिरफ्तारी : जीआरपी थाना प्रभारी

पानीपत जीआरपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी भजनलाल रेलवे में कर्मचारी है, जबकि आरोपी शिवम वहां पर मजदूरी आदि करता है और उस पर चोरी के 2-3 केस दर्ज हैं। महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसपी रेलवे नितिका गहलोत ने एसआईटी का गठन किया था और उसके अलावा अनेक टीम आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार करने के लिए लगी हुई थीं। सभी टीमों ने सोनीपत, पानीपत, करनाल व कुरुक्षेत्र के रेलवे स्टेशनों के अलावा हाइवे व आसपास की कालोनियों के सैकड़ों सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और कुरुक्षेत्र स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में महिला एक आरोपी के साथ दिखाई दी तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ करके दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर राजेश ने महिला से दुष्कर्म करने वाले और कितने आरोपी है, के सवाल पर कहा कि आरोपियों का रिमांड लिया गया है और अब आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Advertisement
×